भागलपुर, मई 12 -- सुपौल। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि अपने अजूबे करनामे और आपसी तालमेल की कमी को लेकर जिले शिक्षा विभाग अक्सर चर्चा में रहता है। सोमवार को एक बार फिर हिन्दुस्तान पाक युद्ध की परिस्थिति में छुट्टी रद्द के आदेश का जिले में अलग-अलग तरीके से पालन हुआ। बुद्ध पूर्णिमा को लेकर जिले के अधिकांश प्रखंड में स्कूल बंद रहा तो मरौना में बीईओ ने जबरन शिक्षकों से स्कूल खुलवाया। इसके अलावा कई जगह एचएम ने भी आपसी तालमेल के अभाव में स्कूल खुला रखा। मजे की बात तो यह है कि आदेश को लेकर जिला और प्रखंड स्तर के अधिकारियों में भी अलग-अलग जानकारी थी। सूत्रों की मानें तो इसका मुख्य कारण आदेश स्पष्ट नहीं होना और आदेश लेट से जारी होना है। बताया जा रहा जिला स्तर से 9 को ही छुट्टी रद्द का आदेश जारी कर दिया गया था लेकिन शिक्षा विभाग से रविवार को वाट्सअप के माध्...