सुपौल, अगस्त 11 -- प्रतापगंज, निजप्रतिनिधि। राज्य सरकार द्वारा घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली देने की ऐतिहासिक घोषणा को लेकर लोगों में खुशी का माहौल है। उपभोक्ताओं को योजना की संपूर्ण जानकारी देने व्यापक जनजागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इस बाबत जेई अजय कुमार ने बताया कि इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 अगस्त को विद्युत उपभोक्ताओं से संवाद करेंगे। इस संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य है कि उपभोक्ता इस योजना के विभिन्न पहलुओं को बेहतर ढंग से समझ सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...