सुपौल, सितम्बर 22 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। आज से शारदीय नवरात्र सोमवार से दस दिनों के लिए शुरू हो रहा है। इसको लेकर जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में लोग उत्साहित हैं। दुर्गा मंदिरों में पूरे विधि विधान से कलश स्थापना के साथ शुरू होने वाले पूजा अर्चना की जोर शोर से तैयारी की जा रही है। दुर्गा मंदिरों में रंग रोगन का काम पूरा होने के बाद आकर्षक सजावट में कलाकर जुटे हैं। जगह-जगह भव्य पूजा पंडाल बनाया जा रहा है। शहर के गोरयारी बड़ी दुर्गा मंदिर, रेलवे माल गुदाम दुर्गा मंदिर और गांधी मैदान दुर्गा मंदिर में माता की पूजा के साथ-साथ आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का खास ध्यान रखा जा रहा है। कई दुर्गा मंदिरों को भव्य स्वरूप देने के लिए कलाकार दिन रात मेनहत कर रहे हैं। शहर के मेन रोड की सजावट और आकर्षक लाईटिंग के लिए जगह-जगह तोरण द्वारा बनाए जा रह...