सुपौल, अगस्त 17 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। पीएचसी में पदास्थापित एएनएम सोनी राज को सीएस ने कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में बिहार सरकारी सेवा नियमावली 2005 के नियम 9(1)(क) में निहित प्रावधानों के तहत अगले आदेश तक के लिए निलम्बित कर दिया गया है। जानकारी अनुसार ए एन एम की कार्य के प्रति लापरवाह रहने को लेकर उन्हें चिकित्सा प्रभारी द्वारा चेताया जाता रहा। बावजूद एएनएम अपनी आदतों में बदलाव नहीं किया। अतत: चिकित्सा प्रभारी ने उनके विरुद्ध लिखित शिकायत सीएस कार्यालय को दिये जाने पर यह कारवाई की गई है। उनका निलम्बन मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीपरा निर्धारित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...