सुपौल, नवम्बर 16 -- करजाईन बाजार, एक संवाददाता। करजाईन बाजार अस्थित डाकघर आने वाले लोग कई दिनों से परेशान हैं। करजाईन बाजार व्यापार मंडल के सचिव महेशानंद देव ने बताया कि यहां कई महीनों से आधार कार्ड नहीं बन रहा है। डाकघर में ही आधार सेवा केंद्र बनाया गया है, जिसके चलते यहां के लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित क्षेत्र के लोगों ने बताया कि कई महीनो से आधार सेवा बंद है। लोग आधार कार्ड बनवाने डाकघर आते हैं और घूम-घूम कर जाते हैं। जिसको लेकर वरीय अधिकारियों को अविलंब इस तरफ ध्यान देते हुए करजाईन डाकघर में सुविधा बहाल करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...