सुपौल, अगस्त 17 -- त्रिवेणीगंज,निजप्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के महेशुआ पंचायत के बेला वार्ड 8 में शनिवार के सुबह बिजली के तार की चपेट में आने से एक किशोर सौरव कुमार (17 साल ) गंभीर रूप से झुलस गया। घायल किशोर को परिजनों ने तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. श्रवण कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया। पीड़ित की पहचान हीरालाल साह के पुत्र शोरव कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, उक्त युबक शनिवार को तकरीबन 11 बजे सिर पर जूट का बोझ लेकर जा रहा था। इसी दौरान वह बिजली के तार के संपर्क में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...