सुपौल, दिसम्बर 2 -- कुनौली,निज प्रतिनिधि। कमलपुर पंचायत के मंडल टोल वार्ड आठ में प्राथमिक स्कूल नहीं रहने से पिछड़ी जाती बाहुल क्षेत्र के इस वार्ड के अधिकांश बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। इस मोहल्ले से एक किलो मीटर कि दूरी पर प्राइमरी स्कूल है। अधिक दूरी रहने के वजह से तीन -चार साल के छोटे -छोटे बच्चे स्कूल जाने वंचित रह जाते है । इस वार्ड कि आबादी तकरीबन दो हजार से अधिक है । उसके बाद भी इतनी बड़ी आबादी पर एक भी स्कूल नहीं है। स्कूल नहीं रहने से यहां के बच्चों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव की आबादी अधिक रहने व पास मे स्कूल नहीं रहने से बच्चे प्राथमिक शिक्षा से वंचित हो रहे है । दो दशक बीत जाने के बाद भी अब तक स्कूल की स्थापना नहीं हो सका है। सर्व शिक्षा अभियान के प्रावधान के अनुकूल एक-एक हजार कि आबादी व...