भागलपुर, जुलाई 14 -- सुपौल, हिंदुस्तान संवाददाता पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना शहर के बलवा पुनर्वास वार्ड 1 में शनिवार रात की है। मृतक की पहचान बलवा पुर्नावास के दिलीप कुमार सिंह के छोटे पुत्र प्रीतम (21) के तौर पर हुई। प्रीतम सुपौल पैरामेडिकल कॉलेज में फाइनल ईयर का छात्र था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम प्रीतम सदर अस्पताल से प्रेक्टिस करने के बाद वापस घर आता। वह बिना किसी को कुछ बोले सीधे अपने कमरे में चला गया। काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो चाचा कुंदन सिंह ने प्रीतम के नंबर पर फोन मिलाया। प्रीतम का फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा था। इसके बाद उसने अपनी बहन को फोन कर प्रीतम के फोन बंद होने की जानकारी दी। रात करीब 8 बजे प्रीतम की बुआ को सूचना मिली तो वह दूसरे मंजिल पर प्रीतम के ...