सुपौल, नवम्बर 16 -- किशनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई की है। इस बाबत थानाध्यक्ष ज्ञानरंजन कुमार ने बताया कि शनिवार शाम को नौआबाखर वार्ड 10 में छापेमारी की। इस दौरान यहां से रामू सादा के घर के पास से दो युवकों को कोडीनयुक्त कफ सीरप के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि छापेमारी में पुलिस ने 14 कार्टन यानी कुल 196 लीटर कफ सीरप, एक अपाची मोटरसाइकिल तथा दो मोबाइल फोन बरामद किए। मौके से किशनपुर थाना क्षेत्र के नौआबाखर वार्ड सात निवासी संजय कुमार (25) और पिपरा थाना क्षेत्र के सखुआ वार्ड चार निवासी आदर्श कुमार (27) को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी कार्रवाई चमेलवा वार्ड 16 स्थित एक घर में की। यहां छापेमारी के क्रम में 50 सीलबंद बोतलों में कुल 15 लीटर नेपाली देसी शराब ब...