सुपौल, जनवरी 23 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक परीक्षा 2026 के कदाचारमुक्त एवं सफल संचालन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी सुपौल की अध्यक्षता में केंद्राधीक्षकों की बैठक विलियम्स उच्च माध्यमिक विद्यालय सभागार में हुई। बैठक में परीक्षा से जुड़ी आवश्यक तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई। बताया गया कि जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 38 तथा मैट्रिक परीक्षा के लिए 42 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने सभी उपस्थित केंद्राधीक्षकों को निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्रों पर सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं। बेंच-डेस्क की साफ-सफाई, सभी कक्षों में घड़ी की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय की स्वच्छता तथा वर्ग कक्षों की समुचित साफ-सफाई अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए।उन्होंने यह भी निर्द...