सुपौल, जनवरी 7 -- किशनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित किशनपुर बाजार में सड़क किनारे कई दिनों से बीमार अवस्था में पड़े एक सांढ का इलाज कराया गया। इस बाबत स्थानीय ग्रामीण सुनील कुमार, प्रभास कुमार ने बताया कि सांढ काफी समय से गंभीर हालत में पड़ा था, लेकिन उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं था। लगातार लोगों की आवाजाही के बीच बीमार पशु की दुर्दशा देखकर स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ती जा रही थी। मामले की सूचना मिलते ही पशु चिकित्सक डॉ. दिलीप कुमार अपने कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और उसका इलाज किया। डॉ. दिलीप कुमार ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि सांढ के पैर में फ्रैक्चर हो गया है, जिसके कारण वह चलने-फिरने में असमर्थ था। चिकित्सक ने मौके पर ही उसके पैर का बैंडेज किया और आवश्यक सुई व दवाएं दीं। उन्होंने कहा कि पशु की स्थिति पर लगातार नजर...