भागलपुर, मई 26 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। एनएच 27 पर भपटियाही बाजार के पास सोमवार को ओवरब्रिज के पिलर से टकराकर ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रक का खलासी घायल हो गया। बताया जाता है कि आम से लदा ट्रक बंगाल से दरभंगा जा रहा था। भपटियाही बाजार के पास ओवरब्रिज के पिलर से ट्रक टकरा जाने के कारण चालक बाल-बाल बच गया, जबकि खलासी वेस्ट बंगाल निवासी श्याम पाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल खलासी को पुलिस के सहयोग से सीएचसी में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखकर डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...