सुपौल, नवम्बर 7 -- छातापुर,एक प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है और प्रखंड प्रशासन मतदान केन्द्रों पर देय सुविधाओं के लिए कर्मियों की जिम्मेवारी सुनिश्चित करने में जूटी है। गुरूवार को बीडीओ डा.राकेश गुप्ता ने सहायक बीएलओ बनाये गए शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित कर उसे कर्तव्य एवं दायित्वों का बोध कराया। गुरूवार को ऑब्जर्वर सह आईएएस सौमित्र शंकर सेन गुप्ता छातापुर पहूंचे और मतदान को लेकर चल रही तैयारियों से अवगत होकर संतोष व्यक्त किया। बीडीओ ने सुरपत सिंह उच्च प्लस टू विद्यालय भवन में पांच शिफ्टों में एचएम एवं शिक्षकों को प्रशिक्षित किया। वहीं डीएम के निर्देशों का हवाला देकर निर्वाचन कार्य में किसी भी लापरवाही को अक्षम्य बताते शख्त हिदायत भी दी। प्रशिक्षण में बीडीओ ने कहा कि सभी सहायक बीएलओ अपने बूथ पर मतदान के दिन ...