भागलपुर, मई 3 -- राघोपुर । एक संवाददाता थाना क्षेत्र के देवीपुर पंचायत के कोरियापट्टी वार्ड 6 में शुक्रवार की रात करीब 7 बजे ऑटो पलटने से एक मासूम सहित चार लोग घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि मधेपुरा जिले के मधुबन बिहारीगंज वार्ड 6 निवासी मनीष कुमार (25 वर्ष) अपनी पत्नी कावेरी कुमारी (22) अपनी नवजात पुत्री मानवी कुमारी, साला चंदन कुमार के साथ एक ऑटो से किसी कार्यक्रम में शामिल होने ससुराल पहुंचा था। वापस लौटने के क्रम में कोरियापट्टी-सतकोदरिया सड़क पर ऑटो चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। जिस कारण ऑटो सवार चारों घायल हो गए। घटना के बाद ऑटो पलटने की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की जानकारी घायलों के परिजनों को दी। इसके बाद घायलों को इलाज के लिए राघोप...