सुपौल, अक्टूबर 27 -- छातापुर,एक प्रतिनिधि। छातापुर थानाक्षेत्र के उधमपुर पंचायत के भागवतपुर दास टोला के समीप शनिवार देर संध्या 8 बजे स्टेट हाइवे 91 पर ऑटो पर लदे बांस के चपेट में आने से दुसरे ऑटो पर सवार एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक किशोर अररिया जिले के फारविसगंज वार्ड संख्या 16 निवासी मो. हलीम का इकलौता पुत्र 15 वर्षीय मो. एजाज बताया जा रहा है। मृतक किशोर अपनी मां आसमीन खातून के साथ माधोपुर पंचायत के हरिहरपुर निवासी मौसा मो. समरीन के घर आया था। शनिवार की संध्या में मां और बेटा दोनों ऑटो से वापस फारविसगंज जाने के लिए निकला था। संध्या रहने से दृश्यता कम थी जहां दूसरे ऑटो पर लदा बांस दूर्भाग्यवश एजाज के गुप्तांग में जा घुसा। मौके पर मौजूद लोग रक्तरंजित किशोर को लेकर आनन फानन में सीएचसी छातापुर पहूंचे। जहां मौजूद चिकित्सक ने उपचार से ...