सुपौल, नवम्बर 4 -- सुपौल, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विधि-व्यवस्था एवं विभिन्न जगह पर बनाए गए वाहन चेक पोस्ट पर हो रहे कार्यों का जायजा लेने हेतु सदर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार एवं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवेन्द्र कुमार अनुभवी के द्वारा मध्य रात्रि में भ्रमण किया गया तथा आगामी चुनाव के मद्देनजर विधि - व्यवस्था की तैयारी का जायजा लिया गया। आगामी चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन किया जाना अत्यंत आवश्यक है तथा आदर्श आचार संहिता के पालन हेतु निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम इंद्रवीर कुमार के द्वारा मुख्यालय की ओर से आने वाली सभी मार्गो पर तैनात किए गए दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सभी वाहनों का सुपौल में प्रवेश करने से पूर्व पूरी तरह सघन जांच किया जाना आवश्यक है। कोई भी वाहन यदि सुपौल ...