सुपौल, अक्टूबर 9 -- सुपौल, एक संवाददाता। सदर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार अनुमंडल में चलाए जा रहे विभिन्न राहत शिविर का निरीक्षण व कम्युनिटी किचन का अवलोकन किया गया। एसडीएम द्वारा स्थानीय लोगों से बाढ़ के पानी के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया की बाढ़ का पानी अब कम हो चुका है परंतु अभी भी कहीं-कहीं पर जल जमाव की स्थिति है जिसके कारण की आवागमन अभी भी बाधित है। उक्त संदर्भ में सीओ को निर्देश दिया गया कि बाढ़ के पानी को देखते हुए आवश्यकता अनुसार जहां भी संभव हो किचन चलाया जाए एवं लोगों को भोजन खिलाने का काम किया जाए। कुछ जगहों पर कम्युनिटी किचन में कम लोग आ रहे थे जिसके कारण एसडीएम द्वारा सीओ को निर्देश दिया गया कि जहां पानी घटने के कारण अब कम्युनिटी किचन की आवश्यकता नहीं हो वहां स्थानीय लोगों से विमर्...