सुपौल, अगस्त 8 -- वीरपुर, एक संवाददाता। 45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय में गुरुवार को संरचित समन्वय तंत्र विकसित करने को लेकर समन्वय बैठक हुई। इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के बारे में और सूचना साझा करने, मादक पदार्थ-मानव तस्करी और प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी रोकने को संयुक्त रूप कार्यवाही करने, आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमा क्षेत्र में पेट्रोलिंग नाका को बढ़ाने, सीमा क्षेत्र में थर्ड कंट्री नेशनल की पहचान व निगरानी, मानसून के चलते बाढ़ जैसी हालातों से निपटने के लिए तैयार रहने, दोहरी नागरिकता वालों चिह्नित करने तथा जमीनी स्तर पर समन्वय स्थापित करने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में मौजूद सभी अधिकारी व प्रतिनिधियों ने मिलकर संयुक्त रूप से अपनी-अपनी जिम्मेद...