सुपौल, सितम्बर 6 -- वीरपुर, एक संवाददाता। एसएसबी 45वीं वाहिनी की सीमा चौकी नरपतपट्टी एव बिहार पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में बड़ी सफलता हाथ लगी, 55.9 किलोग्राम गांजा जब्त हुआ है। इस बाबत 45वीं वाहिनी कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि तस्करों द्वारा भारी मात्रा में सीमा स्तम्भ संख्या 220/2 से लगभग सात किलोमीटर भारत प्रभाग में स्पर संख्या 1910 के समीप मादक पदार्थ छुपाकर रखने की सूचना मिली थी। इसके आलोक में कार्रवाई की गई। कार्रवाई में चिन्हित स्थान से सफेद रंग की दो बोरियों में गश्ती दल ने 55.09 किलोग्राम गांजा बरामद किया। आवश्यक कार्यवाही के बाद जब्त गांजा भपटियाही पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...