सुपौल, दिसम्बर 5 -- कुनौली, निज प्रतिनिधि। एसएसबी 45 वीं बटालियन की सीमा चौकी राजपुरा ने नाका ड्यूटी के दौरान शुक्रवार की रात में 90 बोतल नेपाली शराब बरामद किया। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर भागने में सफल रहा। यह जानकारी 45वीं वाहिनी कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा द्वितीय कमान अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि तस्करों द्वारा सीमा स्तम्भ संख्या 224/15 के समीप नेपाल से भारत में प्रतिबंधित सामान की तस्करी होने वाली है। मिली सूचना की पुष्टि के उपरांत एसएसबी की नाका दल गठित किया गया । और चिन्हित स्थानों पर पहुंच कर नाका दल छिप कर बैठ गया। कुछ समय बीत जाने के बाद नाका दल ने देखा की एक आदमी साइकिल पर कुछ सामान के साथ उनकी तरफ आ रहा है। नाका पार्टी को देखते ही व्यक्ति साइकिल तथा सामान छोड़ कर नेपाल की तरफ भाग निकला। जब...