सुपौल, अगस्त 18 -- वीरपुर, एक संवाददाता। एसएसबी 45 वीं बटालियन के सतना बीओपी के जवान और मद्य निषेध की टीम ने संयुक्त गश्ती में 24 लीटर नेपाली शराब के साथ एक व्यक्ति क़ो गिरफ्तार किया है। कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी की सीमा चौकी सतना के जिम्मेवारी क्षेत्र में सीमा स्तंभ संख्या 202/3 के समीप मादक पदार्थ की तस्करी होने वाला है। इसी सूचना पर कार्रवाई में यह सफलता मिली है। गिरफ्तार तस्कर भवानीपुर वार्ड 4 का नीरज कुमार है। वह बाइक से बैग में नेपाली शराब भरकर ले जा रहा था। तलाशी लेने पर उसके बैग से 80 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...