सुपौल, दिसम्बर 23 -- कुनौली, निज प्रतिनिधि। 45वीं वाहिनी एसएसबी की सीमा चौकी राजपुरा ने बिहार पुलिस के साथ संयुक्त नाका ड्यूटी के दौरान 4.2 लीटर नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। इस बाबत 45वीं वाहिनी कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि तस्करों द्वारा सीमा स्तम्भ संख्या 224/18 के समीप नेपाल से शराब लेकर भारतीय परिभाग में लेकर आने वाला है। सूचना के आधार पर एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक अरविंद सिंह और एसएसबी के जवानों के साथ बिहार पुलिस के संयुक्त नाका दल गठित किया गया। चिह्नित स्थान पर एक आदमी कुछ सामान के साथ भारतीय भाग में प्रवेश करता दिखा। नाका पार्टी के द्वारा भारतीय सीमा प्रवेश करते ही व्यक्ति को सामान के साथ धर दबोचा। सामान की तलाशी लेने पर 14 बोतल नेपाली शराब (कुल 4.2 लीटर) शराब बरामद हुई। एसएसबी द्वारा पूछताछ क...