भागलपुर, मई 4 -- सुपौल । शनिवार की रात एस. एस. बी. 45वीं बटालियन की सीमा चौकी पिपराही ने भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय बार्डर पर 480 बोतल कुल 144 लीटर नेपाली शराब और तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। नकारी देते हुए 45वीं वाहिनी कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा चौकी पिपराही के जिम्मेवारी क्षेत्र में कोशी नदी के पास नोज 1090 के पास नाका ड्यूटी के दौरान जवानों ने देखा कि एक व्यक्ति कुछ सामान के साथ नदी के रास्ते नेपाल से भारत प्रभाग में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा है और तभी इस क्रम में जवानों ने उस व्यक्ति को रोक लिया। जाँच के दौरान पता चला कि व्यक्ति के पास बरामद बोरे में नेपाली शराब है जिसकी कुल मात्र 144 लीटर कुल 480 बोतल थी । पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने अपना नाम राम रतन राय ग्राम- पिपराही ,जिला सुपौल बताया। काग़ज़ी कार्यवाही कर...