सुपौल, जनवरी 23 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने सतर्कता का परिचय देते हुए मानव तस्करी के दो संभावित प्रयासों को नाकाम कर दिया। 45वीं बटालियन की सीमा चौकियों निओर और भीमनगर पर अलग-अलग कार्रवाई में दो युवतियों को सुरक्षित बचाया गया, जबकि दो संदिग्धों को पकड़कर विधिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया। एसएसबी 45वीं बटालियान के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा क्षेत्र में मानव तस्करी की आशंका को देखते हुए सभी चेक पोस्टों पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान निओर सीमा चौकी पर ड्यूटी के दौरान जवानों ने एक व्यक्ति को एक युवती के साथ भारत से नेपाल जाते हुए रोका। पूछताछ में युवक ने अपना नाम रंजीत मलिक, निवासी मधुबनी बताया और विवाह के बाद मंदिर जाने की बात कही। जांच में य...