भागलपुर, मई 17 -- सुपौल। हिन्दुस्तान संवाददाता 45वी वाहिनी एसएसबी की सीमा चौकी शैलेशपुर ने चेकपोस्ट ड्यूटी के दौरान एक 18 वर्षीय लड़की का संभावित मानव तस्करी के प्रयास से बचाव किया।जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा चौकी शैलेशपुर के जिम्मेवारी क्षेत्र में भारत नेपाल सीमा पर सीमा स्तंभ संख्या 206/1 के समीप चेक पोस्ट ड्यूटी के दौरान तैनात एसएसबी जवानों द्वारा भारत प्रभाग से नेपाल जा रही युवती को संदिग्ध आधार पर रोक कर पूछताछ की । पाया गया कि 18 वर्षीय युवती को 2 अनजान व्यक्ति नौकरी के लिए नेपाल ले जा रहे थे एसएसबी द्वारा मानव तस्कर रोधी इकाई की उपस्थिति में आवश्यक कार्यवाही की गई एवं पकड़े गए दोनों व्यक्तियों को तथा युवती को भीमनगर थाना को सुपुर्द कर दिया। इस दौरान एसएसबी के मुख्य आरक्षी दीपक शर्मा एवं अन्...