भागलपुर, फरवरी 1 -- सुपौल। हिन्दुस्तान संवाददाता 45वी बटालियन की सीमा चौकी कुनौली के विशेष गश्ती दल ने नेपाल से भारत ला रहे मवेशियों मादा भैंसी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि स्पर संख्या 8 बथनाहा नोज के निकटवर्ती क्षेत्र से नेपाल प्रभाग से भारत में मवेशियों की तस्करी होने वाली है । तस्करों को पकड़ने लिए सहायक उप-निरीक्षक संत राम के नेतृत्व में एक विशेष गश्ती दल का गठन किया गया । दल सतर्कता के साथ चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुए एवं तस्कर को मवेशियों के साथ धर दबोचने में कामयाबी हासिल किया । उस व्यक्ति से संबन्धित कागजात दिखाने को कहा गया। उस व्यक्ति के पास मवेशियों को नेपाल से भारत लाने के कोई भी वैध दस्तावेज़ नहीं था । गश्ती दल द्वारा सभी मवेशियों को अपने कब्जे में लिया गया। उचित कागजी...