सुपौल, सितम्बर 16 -- कुनौली, निज प्रतिनिधि। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 45वीं बटालियन सीमा चौकी नियोर के जवानों ने सोमवार देर शाम गश्ती के दौरान नेपाली शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके पास से 18 लीटर (60 बोतल) नेपाली देशी मामा श्री शराब और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।वाहिनी कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सीमा स्तंभ संख्या 229 के समीप से मादक पदार्थ की तस्करी की जा सकती है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नाका पार्टी गठित की गई। इसी क्रम में करीब 8 बजकर 50 मिनट पर जवानों ने एक युवक को संदिग्ध हालत में मोटरसाइकिल से नेपाल से भारत की ओर आते देखा।रोकने पर उसकी तलाशी ली गई तो बोरी में नेपाली शराब की 60 बोतलें पाई गईं। गिरफ्तार युवक की पहचान सुपौल जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर गांव निवासी ...