सुपौल, दिसम्बर 11 -- कुनौली, निज प्रतिनिधि। 45वीं वाहिनी SSB सीमा चौकी कुनौली के जवानों ने मंगलवार को कोशी दियरा में सीमा स्तम्भ संख्या 221 के निकट धरहारा पलार पर 62 किलोग्राम गांजा बरामदगी किया गया। एसएसबी को गांजा तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना प्राप्त होते ही तत्काल एक संयुक्त पेट्रोलिंग दल का गठन किया गया, जिसमें सीमा चौकी नरपतपट्टी, कुनौली और बिहार पुलिस के कर्मियों को शामिल किया गया। संयुक्त टीम द्वारा कोशी नदी के रेतीले क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया। इसी क्रम में सीमा स्तम्भ संख्या 221/1 के निकट धरहारा पलार कोशी नदी के तटीय इलाके के रेत के नीचे गांजा छिपाया हुआ बरामद किया गया। बरामदगी के बाद जब्त किए गए गांजा को विधिक कार्रवाई के लिए कुनौली थाना को सौंप दिया गया। इस कार्यवाही में एसएसबी के निरीक्षक राघव कुमार झा तथा बिह...