सुपौल, अगस्त 10 -- वीरपुर, एक संवाददाता। एसएसबी 45वीं बटालियन की सतना बीओपी ने वीरपुर थाना पुलिस बिहार पुलिस के साथ के साथ भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से 100 मीटर भीतर के क्षेत्र से 325 बोतल कुल 95.7 लीटर नेपाली शराब जब्त की है। इस बाबत 45वीं वाहिनी कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि सीमा चौकी सतना के जिम्मेवारी क्षेत्र में सीमा स्तंभ संख्या 203/1 के समीप मादक पदार्थ की तस्करी होने की संभावना है। इसी क्रम में शुक्रवार रात करीब दो बजे दो मोटरसाइकिल सवार कुछ सामान के साथ नेपाल से भारत की तरफ आते दिखाई दिए। नाका पार्टी ने उन्हें चेतवानी देते हुए रुकने को कहा किंतु दोनों मोटरसाइकिल सवार मोटर साइकिल छोड़ कर नेपाल की तरफ भाग निकले। सामान की तलाशी पर पता चला की इन बोरो में 325 बोतल कुल 95.7 लीटर नेपाली शराब है...