सुपौल, सितम्बर 24 -- वीरपुर, एक संवाददाता। 45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की मुंसी पिपराही सीमा चौकी ने सोमवार को वीरपुर पुलिस के साथ संयुक्त विशेष नाका के दौरान पीलर सीमा स्तंभ संख्या 201 के पास से 7.3 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। इस बाबत 45वीं वाहिनी कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि सीमा स्तंभ संख्या 201 के समीप से मादक पदार्थ की तस्करी होने की संभावना है। इसके बाद एसएसबी तथा बिहार पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी बनाकर उक्त जगह पर भेजा गया। वहां एक व्यक्ति सीमा स्तंभ संख्या 201 के पास छुपावदार रास्ते से नेपाल से भारत के भू-भाग में अपने सिर पर बोरी में सामान लेकर जाने के फिराक में था। जैसे ही नाका पार्टी वहां पहुंची वह बोरी फेंक कर नेपाल की ओर भाग निकला। बोरी की तलाशी लेने पर 7.3 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। इसके बाद आवश्यक कार्...