सुपौल, सितम्बर 19 -- वीरपुर, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर एलएन अनुमंडलीय अस्पताल में बुधवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक चलने वाले रोगी कल्याण मेले का उद्घाटन स्थानीय विधायक एवं सूबे के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू, एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार एवं अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार आमलोगों की समस्याओं को हल करने के लिए कटिबद्ध है। सरकार गरीबों की सुविधा के लिए एक सप्ताह तक मुफ्त चिकित्सा मेला लगा रही है। मेले में मुक्त स्वास्थ्य जांच, आंख जांच, चश्मा वितरण एवं नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराई जाएगी। ख़ासकर महिलाओं की स्वास्थ्य जांच बिशेषज्ञ चिकित्स्कों द्वारा की जाएगी। निःशुल्क एनीमिया, ईसीजी प...