सुपौल, अक्टूबर 17 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय कटहरा खतवे टोला में बुधवार को एमडीएम खाने से बच्चों के बिमार पड़ने के मामले की जांच में कई खुलासे हुए हैं। प्रभारी बीईओ देश कुमार , पीएम पोषण के प्रखंड साधनसेवी बिनोद कुमार गुरुवार को दिन के 12 बजे विद्यालय पहूंचे। प्रारंभिक जांच में यह मामला स्थानीय राजनीति से प्रेरित पाया गया है। एमडीएम में कीड़ा तथा मरा हुआ छिपकिली मिलने की पुष्टि नहीं हुई और ना ही उसका कोई साक्ष्य मिला है। गुरूवार को मेनू के मुताबिक एमडीएम का संचालन हुआ और बच्चों के बीच परोसा गया प्रखंड साधनसेवी स्वयं भी बच्चों के साथ बैठक एमडीएम ग्रहण करते नजर आये। साधनसेवी ने बताया कि यह मामला पूरी तरह सुनियोजित है और एचएम तथा विभाग को बेवजह बदनाम करने का प्रयास है। विद्यालय के सभी बच्चे पुरी तरह से स्वस्...