सुपौल, जून 25 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। पिपरा प्रखंड के मध्य विद्यालय बैरिया के पूर्व प्रधानाध्यापक पर पीएम पोषण योजना मद की दो लाख 34 हजार पांच सौ रुपये की राशि गबन करने का मामला सिद्ध हो गया है। यह राशि उन्होंने अलग-अलग पांच बार क्रमश: 14,500, 10,000, 90,000, 80,000 और 40 हजार की किस्तों में खुद के व दूसरे के नाम पर निकासी की है। इस बाबत सरकारी राशि के गबन करने व कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने आदि के आरोप में बिहार सरकारी सेवक नियमावली के तहत उन्हें निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही के अधीन किया गया है। इसको लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) राहुल चंद्र चौधरी ने पत्र जारी किया है। इस बाबत डीपीओ (स्थापना) ने बताया कि गबन का मामला सिद्ध होने पर निलंबन की कार्रवाई हुई है। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुखमयालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी क...