सुपौल, सितम्बर 13 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। 16 सितंबर को जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में एनडीए का विधानसभा स्तरीय सम्मेलन होगा। सम्मेलन की तैयारी को लेकर शुक्रवार को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर के आवास पर बैठक की गई। इस दौरान सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा लोगों के शामिल होने को लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव, ऋषिकेश-मेघालय एवं नागालैंड के संगठन महामंत्री अभय गिरी, जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, संतोष प्रधान, जुगल अग्रवाल, अनुरंजन झा, दिलीप कुमार सिंह, रणधीर ठाकुर, सुरेंद्र नारायण पाठक, मनोज पाठक, कुणाल ठाकुर, पवन अग्रवाल समेत दर्जनों एनडीए नेता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...