सुपौल, सितम्बर 11 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। 16 सितंबर को जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में एनडीए का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। इस बाबत जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि एनडीए के विकास की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाना ही इस सम्मेलन का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। इसमें 10 हजार से अधिक कार्यकर्ता जिलेभर में पहुंचेंगे। उक्त बातें उन्होंने जदयू कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहीं। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में जदयू, भाजपा, लोजपा, आएलएम और हम के प्रदेश स्तर के कई नेता शामिल होंगे। वहीं जदयू संगठन प्रभारी राम बाबू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार के प्रयास से पूरे बिहार में विकास की गंगा बह रही है। यही कारण है कि आगामी विध...