सुपौल, सितम्बर 16 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में मंगलवार को एनडीए का विधानसभास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन होगा। इस बाबत सोमवार को गांधी मैदान में पंडाल समेत अन्य तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा था। वहीं कार्यकर्ता सम्मेलन की पूर्व संध्या पर एनडीए नेता देर शाम तक मंच-पंडाल समेत अन्य व्यवस्था पुख्ता करने में जुटे हुए थे। इस बाबत जदयू के जिला प्रवक्ता प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी। इसमें एनडीए के कई बड़े नेता शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में ऊर्जा, योजना एवं विकास बिजेंद्र प्रसाद यादव, मंत्री श्रवण कुमार, सांसद अशोक यादव, सांसद सुनील कुमार, विधायक आलोक रंजन, लोजपा (आर) के नेता संजय सिंह, रालोमो के राष्ट्रीय महासचिव मो फजल इमाम मलिक, हम के राष्ट...