सुपौल, नवम्बर 19 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। केएन डिग्री महाविद्यालय राघोपुर के एनएसएस सभागार में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से राष्ट्रीय एकीकरण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो प्रमोद कुमार ने की तथा संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी राम लखन प्रसाद ने किया। मौके पर प्राचार्य ने कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण दिवस विभिन्न प्रकार के भेद को मिटाकर एक होने का संदेश देता है। जिस प्रकार भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने विपरीत परिस्थितियों में भारत को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया, आज का दिवस उन्हें हमेशा याद दिलाता रहेगा। यह दिवस इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर प्रत्येक वर्ष 19 नवंबर को मनाया जाता है, जो उनके धैर्य साहस और एकता को दर्शाता है। इस मौके पर प्रो रामकुमार करण, देवनारायण या...