सुपौल, सितम्बर 19 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। एडीएम सच्चिदानंद सुमन ने गुरुवार को बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक की। इस क्रम में बाढ़ आने के बाद की तैयारियों की समीक्षा की गई। राहत सामग्री की भंडारण की स्थिति, तटबंधों की सुरक्षा के लिए की जाने वाली कार्रवाई, नावों की उपलब्धता, बाढ़ शरण स्थलों पर पानी, बिजली, आवागमन की व्यवस्था, आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर डाटा की अद्यतन स्थिति, सभी हॉस्पिटलों में दवाओं की स्थिति, पशु चारा की स्थिति, सड़कों की स्थिति आदि से संबंधित सभी प्रकार की समीक्षा कर निर्देश दिया गया। बैठक में एसडीसी मुकेश कुमार, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी चंद्रभूषण कुमार, सभी बाढ़ प्रभावित अंचलों के अंचल अधिकारी, तटबंध के कार्यपालक अभियंता एवं सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...