सुपौल, सितम्बर 29 -- सुपौल,एक प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के पीएचसी प्रभारी डॉक्टर अभिषेक कुमार बच्चन ने सदर प्रखंड के प्लस टू हाई स्कूल सुखपुर में शनिवार को सर्वाइकल कैंसर एवं अन्य कैंसर को बचाव को लेकर 9 से 14 बर्ष की बालिकाओं को एचपीवी टीकाकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों में टीकाकरण की यह मुहिम चल रही है। इस टीके की कीमत बाजार में चार हजार रुपये है। आर्थिक रूप से कमजोर लोग जागरूकता के अभाव और पैसों की कमी से किशोरियों का टीकाकरण नहीं कराते हैं। उन्होंने बताया कि हम सामाजिक संस्थाओं और बैंक के सीएसआर फंड से मिल रहे सहयोग से सरकारी स्कूलों में शिविर लगाकर इस टीकाकरण की मुहिम को चला रहे हैं। वैक्सीन और स्क्रीनिंग से इसका बचाव संभव है। असुरक्षित यौन संबंध और साफ सफाई का ध्यान न रखने पर महिलाओं में सर्वाइकल...