भागलपुर, फरवरी 12 -- निर्मली, एक संवाददाता। नगर के वार्ड 7 स्थित एचपीएस कॉलेज जाने वाली मुख्य सड़क बीते कई वर्षों से जर्जर है। जिससे छात्रों सहित आमजनों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। निर्मली मिलन चौक से बेलही जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग स्थित वार्ड 7 में पवन कुमार गुप्ता घर के पास से कॉलेज के मुख्य द्वार तक जाने वाली मार्ग को मुख्य सड़क मार्ग माना जाता है। हालांकि बीते कई वर्षों से इस सड़क का जगह जगह ढलाई टूट जाने के कारण कॉलेज जाने में छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता। स्थानीय अनमोल मिश्रा, अमन शेख, जयप्रकाश मंडल, ओमप्रकाश, योगेंद्र कुमार, अभय नारायण ठाकुर, डॉ सुनीता सिंह आदि का कहना है कि कॉलेज से पूरब होकर कॉलेज परिसर में जाने वाली मुख्यमार्ग का हाल बेहाल है। सड़क में जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे बन जाने से क...