सुपौल, अक्टूबर 14 -- करजाईन बाजार, एक संवाददाता । करजाईन थाना क्षेत्र के फकीरना में एक वर्ष पूर्व 29 अगस्त को जन्माष्टमी मेला देखने आए भपटिय़ाही थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के वार्ड 9 निवासी स्व. भरतलाल मंडल के 30 वर्षीय पुत्र श्यामनंदन मंडल उर्फ रामानंद मंडल मेला घूमने आए था लेकिन घर नहीं पहुंचे। काफी खोजबीन के बाद सुराग नहीं मिलने पर परिजनों द्वारा 2 अक्टूबर 2024 को आवेदन करजाईन थाना में आवेदन देकर बरामदगी की मांग की थी। इसके बाद थाना में कांड संख्या 131/24 दर्ज कर पुलिस के द्वारा खोजबीन की जा रही है लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। इस बारे में करजाईन पुलिस ने बताया कि अपहृत युवक की बरामदगी में पुलिस जुटी हुई है। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि कहीं कोई सुराग मिले तो करजाइन पुलिस को सूचित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...