सुपौल, सितम्बर 14 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत स्कूलों में पौधरोपण नहीं करने तथा किये गए पौधरोपण का फोटो संबंधित पोर्टल पर अपलोड नहीं किये जाने पर स्कूलों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापकों से शो-कॉज पूछा गया है। इसको लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी किशनपुर अजय कुमार ने प्रखंड के 104 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही 13 सितंबर तक हर हाल में विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं का मां के साथ पौधरोपण करते हुए फोटो संबंधित पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है। बीईओ अजय कुमार ने इस अभियान में रुचि नहीं लेने के कारण संबंधित सभी 104 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों का तत्काल प्रभाव से सितंबर 2025 का सात दिनों का वेतन अगले आदेश तक स्थगित करने की अनुशंसा भी ...