सुपौल, नवम्बर 23 -- छातापुर,एक प्रतिनिधि। प्रखंड के लालगंज पंचायत स्थित परियाही घाट के समीप मां काली मंदिर परिसर में रविवार को एक दिवसीय सत्संग भजन एवं भंडारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। परियाही घाट के समीप प्रवाहित गैडा धार में बहुप्रतीक्षित पूल निर्माण को लेकर आयोजित की गई उक्त कार्यक्रम में इलाके के साधु संतों के अलावे श्रद्धालुजन काफी संख्या में शामिल हुए। गैडा घाट अखराहा के महात्मा दहिन दास के द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में ओमप्रकाश मंडल एवं परमेश्वर भारती जूटे हुए थे। सत्संग भजन कार्यक्रम में शामिल सभापति विशुनदेव दास, काली मंदिर के पूजारी गंगा दास, साधु मुनेश्वर दास, जगदीश दास, हरिलाल दास, शिक्षक चंदन कुमार व संजय कुमार, रामाशीष दास, रामानंद दास, लखन दास, चानो दासिन, सुदामा दासिन, गुलाबी देवी, अमिरका दासिन, अनंदी दासिन, बुधिय...