सुपौल, दिसम्बर 8 -- सुपौल एक प्रतिनिधि।जिला नियोजनालय में श्रम संसाधन विभाग के द्वारा सोमवार को एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी अंकिता ने बताया कि जिला न्यायालय के सभा कक्ष में एकदिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। कहा कि इस रोजगार मेला में जोमेटो और हायपरप्यूर कंपनी द्वारा वरिष्ठ सहायक के कुल दो सौ पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जमा होना था। लेकिन रोजगार मेला में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 44 अभ्यर्थियों ने अपना बायोडाटा जमा किया है। उन्होंने कहा कि इसमें 20 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। मौके पर जिला कौशल प्रबंधक प्रेम कुमार, अमरेंद्र कुमार, दीपक कुमार सिंह, गौरव कुमार, सुमित कुमार भूषण ठाकुर आदि मौजूद।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...