भागलपुर, मार्च 9 -- निर्मली, एक संवाददाता। हरियाही पंचायत के इस्लामपुर वार्ड 4 में शनिवार की देर शाम आग लगने से एक किराना दुकान में रखे तकरीबन 50 हजार से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गया। पीड़ित मो.मासूम ने बताया कि शनिवार देर शाम सभी इफ्तार के बाद तरावीह की नमाज पढ़ने चला गया। इसी दौरान दुकान में शॉट सर्किट से आग लग गई। जब आग की लपटे दुकान से बाहर दिखने लगा तो आस-पड़ोस के लोग जोर जोड़ से हल्ला मचाया। हो हंगामे की आवाज पर बड़ी संख्या ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। लोगो ने आनन फानन में चापाकल से बाल्टी के सहारे आग पर काबू पा लिया। हालांकि तबतक दुकान में रखे किराना के तकरीबन 50 हजार से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। आगलगी की घटना के बाद दुकानदार का रो रोकर बुरा हाल है। उधर, प्रभारी सीओ रंजू कुमारी ने बताई कि मामले की जांच की जा रह...