सुपौल, सितम्बर 29 -- राघोपुर, ब्रजेश कुमार। केन्द्र सरकार द्वारा गोरखपुर-सिल्लीगुड़ी एक्सप्रेसवे का मार्ग (एलाइनमेंट) मंजूर होते ही जिले में अब प्लॉट वैरिफिकेशन का काम शुरू होगा। इसके लिए रविवार को डीएम सावन कुमार राघोपुर पहुंचे। यहां उन्होंने गोरखपुर-सिल्लीगुड़ी एक्सप्रेसवे मार्ग में आने वाली मोतीपुर और फिंगलास मौजा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंपे एक्सप्रेसवे के मार्ग का अवलोकन किया और स्वीकृत मार्ग की वास्तविक भौगोलिक स्थिति की जांच की। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि प्लॉट वैरिफिकेशन में इस बात को सुनिश्चित करें कि यह निर्धारित मापदंडों और नियमों के अनुरूप है। यह प्रक्रिया परियोजना के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है, जिससे भूमि अधिग्रहण, पर्यावरण मंजूरी और डिजाइन की शुद्धता सुनिश्चित की जा सके। बता दें कि प्लॉट वैरिफिकेशन के दौरान यह सुनि...