भागलपुर, सितम्बर 9 -- सुपौल, एक संवाददाता। सदर प्रखंड के एकमा वार्ड नंबर पांच में सड़क अतिक्रमण मुक्त नहीं कराने को लेकर दिनों दिन ग्रामीणों में आक्रोश पनपने लगा है । ग्रामीणों ने बताया कि सीओ को लिखित आवेदन देकर उक्त परेशानियों के बारे में अवगत कराया गया था, लेकिन अभी तक केवल आश्वासन देकर ही मामला जस का तस पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त रास्ता को कुछ स्थानीय लोगों ने रास्ते के मुंह पर ही व्यक्तिगत स्वार्थ में पूर्व में ही अतिक्रमित कर लिया है। गांव के रमेश झा के घर से स्व सुंदरनाथ झा के घर तक महादेव मंदिर रोड के मुख्य सड़क को जोड़ने वाली सड़क को स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमित करने से सरकारी योजना से पक्की सड़क व नाला निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। वर्तमान मुखिया ने कई बार सड़क व नाला निर्माण कार्य बाधित नहीं करने के ल...