सुपौल, दिसम्बर 18 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित अन्तर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल बीएसएस कॉलेज सुपौल बनाम एएलवाय कॉलेज, त्रिवेणीगंज से बीच खेला गया। कोशी कॉलोनी, वीरपुर के मैदान में आयोजित इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बीएसएस कॉलेज ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 123 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एएलवाय कॉलेज ने 16.5 ओवर में महज 3 विकेट खोकर 125 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया और 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। बीएसएस कॉलेज के टीम की तरफ से शिव कुमार ने आक्रामक पारी खेलते हुए 40 गेंदों पर 53 रनों की बेजोड़ पारी खेली। शिव के अतिरिक्त कोई भी बल्लेबाज रन जोड़ नहीं पाए। अतिरिक्त 27 रन के बदौलत टीम एक सम्मानजनक स्कोर पर प...