सुपौल, अप्रैल 20 -- निर्मली, एक संवाददाता। स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक एएनएम के पर्स काटकर मोबाइल व नगद रुपए की चोरी कर ली गई। पीड़ित एएनएम नूतन कुमारी अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि वह सुबह लगभग आठ बजे निर्मली से सहरसा जा रही थी। इसी दौरान रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में उसके पर्स काट कर 1100 रुपए नगद एवं एक चोरी कर ली गई। ट्रेन पर चढ़ने के बाद जब अपने पर्स से मोबाइल निकलने लगी तो देखा पर्स कटा हुआ है और पर्स में रखे नगद एवं मोबाइल गायब हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...