सुपौल, जनवरी 9 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार को राष्ट्रीय कार्यशाला के पांचवें दिन विभिन्न इंजीनियरिंग संस्थानों से आए विशेषज्ञों ने उपयोगी तकनीकी सत्र आयोजित किए। सत्र की शुरुआत गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज सिवान की नूर जहां के व्याख्यान से हुई। इसमें उन्होंने एआई आधारित आईओटी के नवीनतम एप्लिकेशन पर चर्चा की। इसके बाद बीसीई भागलपुर से आए डॉ. राज अन्वित ने आईओटी युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार एआई और आईओटी के संयोजन से स्मार्ट सिस्टम, स्वास्थ्य सेवाओं और उद्योगों में क्रांतिकारी बदलाव आ रहे हैं। इसके बाद गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज खगड़िया के ध्रुव कुमार ने दवा खोज एवं चिकित्सा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर अपना व्याख्यान दिया। जिसमें एआई आधारित औषधि...